PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में किराए के मकान में रहने वाले 2 कॉलेज स्टूडेंट्स के पास 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स मिली। जांच में सामने आया है कि मकान मालिक हेमराज ने बिना वेरिफिकेशन के तस्करों को मकान किराए पर दिया था। ऐसे में पुलिस ने मकान मालिक को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस मकान मालिक के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 27-ए के तहत कार्रवाई करेगी। इसमें मकान मालिक को 10 से 20 साल तक की सजा हो सकती है। उधर, पुलिस ने आज (रविवार) दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 2 (JM-2) में पेश किया और 1 दिन की रिमांड पर लिया है।
2 साल से कर रहे थे नशे का कारोबार
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- बाड़मेर के शास्त्री नगर मोहल्ले में शनिवार को ऑपरेशन भौकाल के तहत डीएसटी प्रभारी, कोतवाली और सदर पुलिस की टीमों ने एक साथ हेमराज के मकान पर रेड की थी। यहां किराए पर रहने वाले 2 स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था। दोनों स्टूडेंट्स यहां दो साल से नशे का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने दोनों स्टूडेंट के पास से 987 ग्राम एमडी, 189 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया, जिनकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। साथ ही 71 हजार रुपए नकदी, 2 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 11 फर्जी नंबर प्लेट और 3 मोबाइल (बंद हालत में) बरामद किए।
एसपी ने बताया- पुलिस ने किराएदार स्टूडेंट मनोहर लाल (19) निवासी सोमारड़ी सेड़वा (बाड़मेर) और भरत सिंह (27) निवासी धांधलों की ढाणी बाखासर (बाड़मेर) को गिरफ्तार किया। मनोहर लाल वेटरनरी की पढ़ाई कर रहा है और सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। भरत सिंह बी-फार्मा का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। मामले में मकान मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल मामला कोतवाली थाने में दर्ज है, जिसकी जांच रीको थाना पुलिस को सौंपी गई है।
साथ रहने वाले सप्लायर दो सगे भाई फरार
एसपी नरेंद्र मीना ने बताया- इसी मकान में दूसरे कमरे में सगे भाई अशोक और पीराराम पुत्र रामकिशन भी रहते थे। ये दोनों बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके के माणकी गांव के रहने वाले हैं। अशोक और पीराराम, मनोहर और भरत के दोस्त है। दोनों भाई इन्हें नशे की खेप सप्लाई करते थे। रेड के दौरान दोनों फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
पढ़ाई की आड़ में रहकर एमडी सप्लाई करते थे
एसपी ने बताया- दोनों स्टूडेंट के पास से माप-तौल कांटा, प्लास्टिक की थैलियां मिली है। एमडी की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बाड़मेर शहर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया कि मकान मालिक हेमराज सोनी ने यह पूरा मकान किराए पर दे रखा है। वह खुद शास्त्री नगर मोहल्ले में ही परिवार के साथ अलग मकान में रहता है। फिलहाल हेमराज फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
एसपी ने किराएदारों का सत्यापन कराने की अपील की एसपी नरेंद्र मीना ने कहा- मेरी आम लोगों से अपील है कि किराए पर जो मकान लेकर रहते हैं। 30 नवंबर तक का समय दिया है। इस समयावधि में किराए के मकान में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन करवाया जाए। 1 दिसंबर से इस तरीके के अपराधी मकान के अंदर मिलेंगे, तो उस मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।