PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों ने आज श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु के दर्शन किए। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बागा के रोल में तन्मय वकारिया, बावरी का रोल अदा करने वाली नवीना वाडेकर व अब्दुल भाई का रोल अदा करने वाले शरद सांखला श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और श्रीजी प्रभु के राजभोग झांकी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर परंपरानुसार तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने टीवी कलाकारों का उपरना ओड़ा कर स्वागत किया।
इस दौरान बागा, बावरी ओर अब्दुल ने बताया कि प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है ओर जब श्रीजी का बुलावा आता है तब दर्शन करने आते हैं। बागा और अब्दुल ने बताया कि हमारी नई पीढ़ी को असफलता को फेस कर आगे बढ़ना होगा, आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और जिंदगी में उतार चढ़ाव से घबराकर कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, तन्मय ने कहा कि हर किसी को अब्दुल यानी शरद भाई से सीखना चाहिए कि जीवन में कितनी ही कठिनाइयां आये पर हर दम हंसते मुस्कराते हुए आगे बढ़ते रहे ओर आज इस मुकाम को हासिल किया। उन्होंने कहा कि हमारे सीरियल का लक्ष्य ही हर घर मे खुशनुमा माहौल पैदा करना है। नवीना ने बताया कि उन्हें शो से जुड़े ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन सीनियर कलाकारों से काफी सीखने को मिला है और एक पहचान बनी है जिससे जहां भी जाते हैं लोगों का प्यार मिलता है। इस दौरान मंदिर के सेवक सहित दरियाव सिंह, जुजर हुसैन, युवराज गुर्जर उनके साथ मौजूद रहे।