PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
पिंडवाड़ा। समाजसेवी व सरपंच प्रतिनिधि ने आंगनबाड़ी केंद्र पर स्लेट व पेन वितरण किया गोयली| समीपवर्ती गांव खाम्बल में शनिवार को आंगनवाडी सेंटर A, ग्राम खाम्बल मे समाजसेवी व सरपंच प्रतिनिधि, जालौर सिरोही विकास परिषद प्रभारी शैतान सिंह सोनगरा ने आँगनवाड़ी केन्द्र जाकर नन्हे-मुन्हे बच्चो को स्लेट व पेन वितरित कर उनको पढ़ने के प्रति जिज्ञासा प्रकट की तथा बच्चो को स्वच्छ्ता के बारे मे जानकारी दी तथा राज्य सरकार की योजना के बारे मे जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस मोके पर देवेन्द्र सिंह परिहार, हिरा बेन, संतोष देवी व फैंसी देवी आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित रहें।