PALI SIROHI ONLINE
डुंगरपुर-सड़क पार कर रहीं 4 कॉलेज छात्राओं को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे एक छात्रा की मौत हो गई, 3 छात्राएं घायल हो गईं। हादसे के बाद आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
घायल छात्राओं को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। हादसा गुरुवार सुबह डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र के धम्बोला गांव के पास हुआ।
धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि भीलवा पंचेला निवासी हेमलता पुत्री धनपाल कटारा, बांसिया निवासी भावना पुत्री शिवलाल कोटेड, छाया पुत्री किशन अहारी और मेवडा गांव निवासी अनीता पुत्री कालूराम ननोमा धम्बोला स्थित एक निजी कॉलेज की छात्रा है। गुरुवार सुबह चारों बस में बैठकर कॉलेज आ रही थी। छात्राएं बस से नीचे उतरकर कॉलेज जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक तेज रफ़्तार बाइक ने चारों छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसे में हेमलता कटारा की मौत हो गई। जबकि भावना, अनीता और छाया घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोप बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को सीमलवाडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।