PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के निकट ढूंढा लंबोड़ी गांव में मंगलवार को खेत में लगे पाइप से 10 फीट लंबा अजगर निकलने से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीण मदनलाल ने बताया कि गांव के मालियों के बेरे में सिंचाई के लिए लगे पाइप में जंगली इलाके से भटकता हुआ अजगर उसमें घुस गया। किसान ने जब पाइप के जरिए पानी छोड़ा तो 10 फीट लंबा एक अजगर पाइप से बाहर आया।
अजगर को देख आसपास के लोगों में हडकंप मच गया। वहीं ग्रामीणों ने पाइप से अजगर को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं निकला। जिसके बाद में गांव के युवाओं की मदद से करीब 20 फीट लंबे पाइप को एक सिरे से खड़ा किया गया तो अजगर धीरे-धीरे उसमें से निकलकर बाहर आ गया।
जैसे ही अजगर बाहर आया तो सांप पकड़ने में एक्सपर्ट लोगों ने पहले अजगर का मुंह दबाया और बाद में उसे एक प्लास्टिक के कट्टे में डालकर वापस सुरक्षित रूप से जंगली इलाके में छोड़ दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।