PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
सुमेरपुर- जवाई बांध रोड पर कोठार से फालना जहा रहे एक बाइक सवार केवाराम पुत्र जीवाराम देवासी निवासी फालना को लूट की नीयत से बाइक सवार दो बदमाशों ने जवाई बांध रोड पर शनि महाराज मंदिर के पास उसे ओवरटेक कर बाइक आगे लगा दी वह उससे रुपए मोबाइल देने की मांग की उसके बाद पीड़ित ने सतर्कता दिखाते हुए बाइक को स्टार्ट कर दौडाया तो एक बदमाश ने पीड़ित केवाराम के पीठ पीछे पूरी तरह चाकू गोप दिया फिर भी केवाराम ने हार नहीं मानी इसके बाद केवाराम करीब 2 किलोमीटर एक निजी होटल पहुंचा वहां उसने मदद के लिए अपने साले चमन देवासी को फोन किया चमन देवासी तुरंत ही अपने जीजा की मदद व जान बचाने को सुमेरपुर पहुंचा
वीडियो इंस्टाग्राम
जहां उसके साले ने केवाराम को दो-तीन चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया परंतु सभी चिकित्सालय में मामले को गंभीर बताते हुए अन्य जगह ले जाने की बात कही जबकि सभी चिकित्सालय पुलिस को बुलाकर उपचार शुरू कर सकती थी पर ऐसा नहीं हुआ फिर भी घायल केवाराम के साले ने हार नहीं मानी वह सुमेरपुर के एक केदार हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उपचार किया वहीं मरीज के पीठ में करीब पांच इंच तक घुसा चाकू को निकाल कर सफल ऑपरेशन किया वह 10 से 12 टाके आए अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है
निकाला गया चाकू
सुमेरपुर थाना अधिकारी भारत सिंह रावत ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात हमलावरों के विरोध मामला दर्ज करते हुए अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों को तैनात कर विभिन्न स्तर से जांच शुरू की है वहीं पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है
वीडियो