PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
सांचौर-सांचौर में बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। तीनों युवक बाइक से उछल कर सड़क पर सिर के बल गिर गए। दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा रविवार दोपहर 1:30 बजे सांचौर शहर से 10 किमी दूर नेशनल हाईवे-68ए पर गुजरात बॉर्डर के गांव पलादर के पास हुआ।
सांचौर थानाधिकारी हुकमा राम ने बताया- हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान भीमाराम (19) पुत्र चनाराम भील, दिनेश (32) पुत्र माधाराम भील और गणेशाराम (30) पुत्र दानाराम देवासी के रूप में हुई है। भीमाराम और दिनेश गुजरात के बनासकांठा जिले के धानेरा कस्बे के रहने वाले थे। गणेशाराम बाड़मेर के लकड़ासर गांव का निवासी था।
हेलमेट नहीं था, सिर में चोट लगने से मौत हादसे में दिनेश और गणेशाराम के सिर में गहरी चोट लगी थी। ज्यादा खून बहने से उनकी मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, भीमाराम गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से सांचौर शहर के सरस्वती हॉस्पिटल (प्राइवेट) में भर्ती कराया, लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार- तीनों दोस्त थे और खेती-मजदूरी करते थे। तीनों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
हादसे के बाद पुलिस को तलाशी में तीनों के पास कोई आईडी कार्ड या दस्तावेज नहीं मिला था। तीनों के मोबाइल फोन भी डैमेज हालत में मौके पर मिले थे। उनके मोबाइल में मिले सिम कार्ड को दूसरे फोन में डालकर युवकों के परिजनों से संपर्क किया गया।
फिलहाल पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके सांचौर पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*