PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के भाटुन्द गांव में डॉक्टर देवल पटेल हॉस्पिटल सुमेरपुर व म्हारो मारवाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट व दानदाता अशोक मल बोहरा परिवार की तरफ से आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन क्षेमकरी माता धर्मशाला भाटुन्द में आयोजित हुआ यहां डॉक्टर देवल पटेल डॉ आशीष मोदी डॉ रौनक सुराणा डॉक्टर राज लक्ष्मी सिंह डॉक्टर हिमानी पटेल सहित विभिन्न चिकित्सकों नर्सिंग कर्मियों ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी।
दानदाता बोहरा परिवार की बेटी समाज सेविका बहन सीला दवे ने बताया कि इस शिविर में करीब 300 लोगों का नि:शुल्क उपचार किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी, गिरीश जानी, कैलाश त्रिवेदी, सूरज त्रिवेदी, विनोद दवे, राकेश भाई दवे, अनीस जानी, शांति भाई त्रिवेदी सहित गांव के विभिन्न गणमान्य लोग समाज सेवक जनप्रतिनिधि भी शिविर में पहुंचकर चिकित्सा शिविर में सेवाएं देते नजर आए।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*