PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के बिरामी टोल प्लाजा पर लगे पैरामेडिकल स्टॉफ और एम्बुलेंस पर लगे ड्राइवर इन दिनों अपनी सेलेरी आधी होने से काफी परेशान है। समस्या को लेकर उन्होंने टोल प्लाजा मैनेजर से लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपनी पीड़ा बताई लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो सका!
एम्बुलेंस पर लगे पैरामेडिकल स्टॉफ रतनलाल ने बताया कि अप्रेल माह से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा था। टोल प्लाज पर 3 पैरामेडिकल स्टॉफ और 3 ड्राइवरों का मार्च माह तक जो सैलेरी मिली उससे अब करीब आधी सैलेरी ही मिल रही है। मंहगाई के इस जमाने में 10-11 हजार में कैसे घर चलाए। समस्या को लेकर टोल प्लाजा मैनेजर से लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा लेकिन हमारी सैलेरी कम कैसे हो गई इसको लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला न ही पहले वाली सैलेरी मिल रही है। ऐसे में घर खर्च चलाना भी मुशिकल हो गया।
बिरामी टोल पर लगे मदनलाल मीणा, भोमाराम मीणा, प्रवीण वाल्मीकि, दलाराम मीणा, श्रवण सरगरा, रतनलाल मीणा सैलेरी कम होने से परेशान है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*