PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा सांडेराव
दुजाना इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल मेले का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विधालय दुजाना में बाल दिवस पर गुरुवार को बाल मेले सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस मेले में शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने सजावट कर विभिन्न प्रकार की सामग्री बेचने के स्टॉल लगाए, बच्चों के स्टॉल में खाने पीने व खिलौने थे जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया।
बाल मेले में बड़ी संख्या में अभिभावक ओर गांव के लोग मेला देखने पहुंचे स्टॉल से अभिभावकों, शिक्षको एवं बच्चों ने खरीददारी की ओर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।मेले के माध्यम से लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया इसे देखकर लोग प्रभावित हुए।
बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले को लगाया गया।इस कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक – शिक्षिकाए सहित स्कूल के बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे।