PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
बाली। बाली में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कोम बाली कार्यालय परिषर में आयोजित हुआ।
शिविर में फालना निगम के अधिशासी अभियंता निमेद्र राज सिंह ने उपभोक्ताओं को आवेदक एवं आम उपभोक्ताओं को घरेलू सोलर कनेक्शन लेने हेतु जानकारी प्रदान की । वही क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायत स्तर पर भी लगने वाले जागरूता शिविरों की जानकारी साझा की।
जिसमें विभागीय अधिकारी बाली सहायक अभियंता रवि टॉक ,कनिष्ठ अभियंता रवींद्र कुमार, दिनेश सुथार ,कार्मिक रमेश कुमार आदि भी उपस्तिथ रहे।
शिविर में मिरगेश्वर सरपंच छैल सिंह चोहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देश में विधुत को लेकर पीएम मोदी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम उपभोक्ता विधुत बिल से मुक्ति पायेगा साथ ही बिजली संचय भी कर सकेगा, इस योजना मे सरकार उपभोक्ता को सब्सिडी भी दे रही है। इस योजना का राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधुत मंत्री और जिला कलेक्टर भी इस योजना का फायदा ज्यादा से ज्यादा मिले को लेकर ग्रामो शहरो में जागरूकता शिविर व व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है
शिविर में बाली नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी ,पूर्व अध्यक्ष लखमाराम ,वार्ड पार्षद दिनेश कुमार ,सुरेश कुमार, पुखराज चौधरी , मिरगेश्वर सरपंच छैल सिंह चोहान पूर्व सरपंच अल्ताफ खान एवं मरुधरा ग्रामीण बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
वीडियो