PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में चोरों ने मकान की छत से अंदर घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां से चोर कमरे में रखे लोहे के बक्से और कनस्तर से लाखों का सोना चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार सुबह जोधपुर स्टेट हाईवे संख्या 58 पर स्थित चाडवास गांव की है।
चाड़वास गांव निवासी प्रभुसिंह पुत्र हरलालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में बने ऊपर वाली मंजिल पर सो रहा था, नीचे उसका एक बेटा और उसकी बुजुर्ग मां विश्राम कर रही थी। इसी दौरान मंगलवार तड़के करीब 3 बजे चोर मकान के अंदर घुसे। जहां उन्होंने घर के कमरे में रखें एक लोहे के बक्से और कनस्तर से करीब 25 तोला सोना और 2 किलो चांदी के आभूषण के साथ 50 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। साथ ही 50 हजार रुपए मकान मालिक ने खेत में खड़ी मेहंदी की फसल को काटने के लिए मजदूरी चुकाने के लिए लाए थे। जो भी लेकर फरार हो गए। चोरों की हलचल देख नीचे बुजुर्ग महिला ने दरवाजा खुला देख आवाज भी लगाई लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परिवार के लोग सुबह उठे तो घर का सामान बिखरा देखा तो उन्हें घटना का पता लगा। पीड़ित ने घटना की जानकारी शिवपुरा पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर शिवपुरा थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा और सहायक उप निरीक्षक सुरजीत सिंह चंपावत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मकान के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है। वहीं चोरों ने प्रभुसिंह के पड़ोस के बंद मकान में भी चोरी का प्रयास किया। यहां पर भी ताले टूटे और अंदर सामान बिखरा था। क्योंकि यह मकान बंद है और मकान मालिक के आने पर ही पता चलेगा कि उनके यहां से क्या-क्या माल गया।