PALI SIROHI ONLINE
बस्सी/बूज-मानोता। राजस्थान के बस्सी इलाके के चावंडिया गांव की माल की ढाणी में एक नीम के पेड़ से पिछले एक सप्ताह से पानी निकलना ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। ग्रामीण बोदूराम ने बताया कि चावंडिया की माल की ढाणी में पिछले एक सप्ताह से एक नीम के पेड़ से पानी (मद) निकल रहा है।
ग्रामीण इस पेड़ से निकलने वाले इस पानी को बाल्टियों में एकत्रित कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी कई औषधियों में काम आता है। पेड़ से निकलने वाले पानी को दूसरे गांव व ढाणियों से देखने के लिए आ रहे हैं।
रात्रि के समय रोज आ रहा है पानी
जानकारों का कहना है कि पानी निकलने वाली घटना कई नीम के पेड़ों से होती है। यह पानी औषधीयुक्त है। चावंडिया सरपंच पपीता मीणा ने बताया कि माल की ढाणी में वार्ड पंच के नीम के पेड़ में रात्रि के समय रोज पानी आ रहा है। जिसके बारे में राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।