PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले में रात में सो रहे व्यक्ति के कानों के तोड़ने का मामला सामने आया है। जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के शिव ढाणी (झूपेलाव) निवासी जगदीश (40) पुत्र हापाराम भाट ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 अक्टूबर को वह अपने ससुराल छोगाजी की ढाणी सोवनिया आया हुआ था। रात में अपने साले वरदाराम के घर में बरामदे में सो गया। 30 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 3 बजे अज्ञात व्यक्ति ने उसके दोनों कानों में पहने करीब एक तोला के गहने (गोखरु) करीब एक तोला को झपट्टा मारकर कानों से तोड़े और फरार हो गया।
रिपोर्ट में बताया कि झपट्टा मारकर गोखरु तोड़ने से उसके दोनों कानों से खून बहने लगा। वह चिल्लाते हुए चोर के पीछे भागा लेकिन अंधेरा होने के कारण चोर हाथ नहीं आया। उसके चिल्लाने की आवाज सूनकर मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए।
इस दौरान पता चला कि उसकी 50 साल की काकी सासू केवला देवी पत्नी मुकनाराम भाट निवासी छोगाजी की ढाणी सोवनिया के गले में पहनी सवा तोले की सोने की कंठी भी चोर झपट्टा मारकर गले से तोड़कर ले गए। वह भी अपने घर के बरामदे में सो रही थी, तब चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।