PALI SIROHI ONLINE
जालोर।जालोर में मंगलवार को मेघवाल प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। आयोजन सायला उपखंड के बावतरा गांव के बाबा रामदेव मंदिर में हुआ। मेघवाल शिक्षा विकास समिति (बावतरा) ने सम्मान के लिए 78 प्रतिभाओं का चयन किया।
सम्मान समारोह में नोसरा प्रागमठ के नेमनाथ महाराज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल शामिल हुए।
मेघवाल शिक्षा विकास समिति के संयोजक फौजाराम मेघवाल ने बताया- कक्षा 10, 12 में अच्छे अंक व उच्च शिक्षा में अच्छा मुकाम हासिल करने वाली 78 प्रतिभाओं को गेस्ट ने मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी व भामाशाहों का भी सम्मान हुआ।
कार्यक्रम में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए भंवरलाल मेघवाल बताया कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है।
रमिला मेघवाल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा- एक बालिका दो घर को संभालती है। एक शिक्षित बालिका परिवार व समाज को नई ऊंचाईयों तक ले जाती है। इस दौरान कही वक्ताओं ने विद्यार्थियों को नसीयत देते हुए कहा कि मोबाइल फोन से उचित दूरी बनाते हुए अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने को बात की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल ने की।
समारोह में ये रहे मौजूद
इस दौरान तालियाना सरपंच हस्तीमल परिहार, ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल, व्याख्याता सुरेश परिहार तालियाना, मेघवाल समाज संबुआ पट्टी अध्यक्ष गणेशाराम भुण्डवा, समाजसेवी शंकरलाल भादरू, निजी विद्यालय संघ ब्लॉक अध्यक्ष मानाराम परमार, अम्बेडकर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट गोकुलराम मोकणी, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर ऐलाना, मेघवाल सहित जनप्रतिनिधी, अधिकारी कर्मचारीगण सहित समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।