PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक चूड़ी फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को शहर के नया गांव रोड जेसीबी वाली गली में एक चूड़ी फैक्ट्री में आग लग गई।
देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटें देख एक दमकल और मौके पर बुलाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में अग्निशमन के पारस गहलोत, डिम्पल राव, विजय पन्नू, ओमप्रकाश वैष्णव आदि जुटे रहे।
आवासीय बस्ती में संचालित हो रही चूड़ी फैक्ट्री
इधर आवासीय बस्ती में चूड़ी फैक्ट्री के संचालित होने से लोगों ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि आवासीय बस्ती में होने के कारण चूड़ी कटिंग की बदबू से उन्हें परेशान होना पड़ता है। आवासीय बस्ती में चूड़ी और कबाड़ के कई गोदाम स्थित हैं।
इनमें हादसा होने का डर रहता है। कभी कोई बड़ा हादसा हो गया तो आस-पास के आवासीय मकानों को नुकसान पहुंचने का डर रहता है।