PALI SIROHI ONLINE
पाली। हेमावास बांध के कमांड से संबंधी बैठक आयोजित, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत ने ली बैठक
पाली, 5 नवम्बर। आज मंगलवार को उपखंड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में हेमावास बांध के कमांड क्षेत्र में जल वितरण की निगरानी के संबंध में किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष व जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्षों एवं हेमावास बांध के कमांड क्षेत्र संबंधित नु.अ.निरीक्षकों एवं पटवारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उपखंड अधिकारी पाली विमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि बैठक में जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में वर्णित तथ्यों के संबंध में चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि हेमावास बाध के कमाण्ड क्षेत्र में पानी की चार पाण के पानी का समस्त कमाण्ड एरिया में सुचारू रूप से एवं वाद विवाद रहित वितरण हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में हेमावास कमांड एरिया के चार पाण के जल वितरण हेतु किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्षों, सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों की संयुक्त समन्वय टीम का गठन किया गया। समन्वय टीम समस्त कमांड एरिया क्षेत्र में वाद विवाद रहित जल वितरण, शांति पूर्ण तरीके से जल का सही उपयोग किए जाने के संबंध में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करेंगे।
समन्वय टीम का व्हाट्सग्रुप बनाकर समस्त टीम सदस्य यथा किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष, जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षगण, सिचाई विभाग एवं राजस्व विभाग सदस्य यथा नायब तहसीलदार, मू.अ. निरीक्षक एवं समस्त कमांड एरिया के पटवारीगण आपसी समन्वय से कमांड एरिया में शांतिपूर्ण तरीके से वाद विवाद रहित सिंचाई करवाने की कार्यवाही संपादित करेंगे एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि जल वितरण की कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार अव्यवस्था करने, अशांति उत्पन्न करने एवं जल अपव्यय करने वाले के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।