PALI SIROHI ONLINE
कार्यालय ग्राम पंचायत कोठार,
पंचायत समिति बाली, जिला पाली (राज.)
बोर निलामी आम सूचना
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत कोठार के राजस्व ग्राम कोठार व वेलार की गोचर भूमि की प्राकृतिक उपज (पैदावार) बोर की निलामी (ठेका) वर्ष 2024-25 (31 मार्च 2025 तक) बोर की निलामी दिनांक 05.11.2024 को प्रातः 10:30 से सायः 3.00 बजे तक ग्राम पंचायत कार्यालय (सभा भवन राजीव गांधी सेवा केन्द्र कोठार) में बोली द्वारा खुली निलामी की जायेगी।
अतः इच्छुक व्यक्ति/बोलीदाता द्वारा बोर निलामी में भाग लेने हेतु 1000/- अक्षरे एक हजार रूपये की डी.डी. सरपंच ग्राम पंचायत कोठार के नाम से जमा कराकर भाग ले सकता है जो राशि पुनः देय नही होगी। व अग्रिम धरोहर राशि 5000/- अक्षरे पाँच हजार रूपये की डी. डी. सरपंच ग्राम पंचायत कोठार के नाम से जमा करानी होगी जो बोली समाप्ति के बाद पुनः लौटाई जायेगी अन्य निलामी सम्बन्धित शर्ते व नियम कार्यालय ग्रा.पं. कोठार व कार्यालय सूचना पटट पर आकर देखी जा सकती है।
सरपंच भिखीबाई प्रजापत ग्राम पंचायत कोठार पं.सं.बाली (पाली)
मोहनलाल ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत कोठार पं.सं.बाली (पाली)