PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में देवाराम चोधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चोधरी, वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में बंशीलाल, निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड शहर के नेतृत्व में गठीत टीमों द्वारा तकनीकी, सीसीटीवी, आसुचना, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य से समन्वय स्थापित करते हुए मुल्जिम राजराम उर्फ राजु व मीठाराम लसमा उर्फ श्रवण को बापर्दा गिरफ्तार कर कल दिनांक 03.11.2024 को न्यायालय के आदेश से भेजे न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये। उक्त घटना में शरीक दो किशोरों को आज दिनांक 04.11.2024 को संरक्षण मे लेकर बाद अनुसंधान बाल सुधार गृह सिरोही में भिजवाये गये।
घटना विवरणः- दिनांक 31.10.2024 को किशोर सिंह पुत्र रणजित सिंह जी जाति राजपूत उम्र 34 साल पैशा व्यापार निवासी आबकारी मोहल्ला आबूरोङ शहर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारे नास्ते की दुकान सुभाष मार्केट सदर बाजार में आयी हुई है। हमारी दुकान पर ओट सिंह पुत्र कान सिंह राजपूत निवासी तलेटा थाना कैलाश नगर जिला सिरोही उम्र 60 वर्ष जो करीब 30 वर्ष से कार्य करता है जो मेरे परिवार में काकोसा लगते है, जो दिनांक 31.10. 2024 की शांम करीब 5.30 बजे दुकान को बंद कर ओट सिंह जी तारदंर गली होकर पिछे रेल्वे स्टेशन नमस्ते होटल पर चाय पीने के लिये गया थे, वहां से चाय पीकर वापस हमारी दुकान की तरफ आते वक्त करीब 06.15 से 06.30 पीएम के आस पास अज्ञात लोगों ने मेरे चाचा के साथ तारन्दर गली चाकुबाजी कर गंभीर रूप से घायल कर मेरे चाचा का मोबाईल फोन छीन कर ले गए। सुचना मिलने पर मै मोके पर पहुंचा व गंभीर रूप से घायल ओट सिंह को टेम्पू से सरकारी होस्पिटल पर ले गये जहां डाक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। वगैराह रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 342/2024 धारा 309 (6),103 (1) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे