PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-UPI पेमेंट का सबसे सरल तरीका है। आज के समय में ज्यादातर लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। यह डायरेक्ट बैंक अकाउंट से पेमेंट का बेहतरीन ऑप्शन है। आपको बता दें की 1 नवंबर से UPI में दो नए बदलाव हुए हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने छोटे डिजिटल पेमेंट को आसान करने के लिए ऑटो टॉप-अप फीचर लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही UPI LITE के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है।
ऑटो टॉप-अप फीचर
UPI ने ऑटो टॉप-अप फीचर लॉन्च किया गया गई। यह फीचर यूजर के लिए UPI Lite अकाउंट को बैलेंस के निर्धारित सीमा से नीचे जाने पर अपने आप रिचार्ज कर देता है। यूजर्स अपने यूपीआई ऐप के जरिए टॉप-अप अमाउंट सेट कर सकते हैं, जिसमें प्रति दिन पांच ऑटोमैटिक रिचार्ज की लिमिट होती है। NPCI के एक बयान में कहा गया है कि “यह 500 रुपये से कम के पेमेंट के लिए बिना पिन के पेमेंट करने को सपोर्ट करेगा,” जिसने 27 अगस्त 2024 को ऑटो टॉप-अप फीचर शुरू किया गया है।
लेनदेन में हुई बढ़ोतरी
NPCI ने अक्टूबर 2024 में 16.58 बिलियन के UPI लेनदेन दर्ज किए, जिनकी कुल राशि 23.5 ट्रिलियन रुपये थी। यह सितंबर की तुलना में मात्रा में 10% और मूल्य में 14% की वृद्धि को दर्शाता है, जो मुख्य रूप से फेस्टिवल सीजन के दौरान बढ़ जाता है।
क्या है नई गाइडलाइन्स
नई गाइडलाइन्स में बताया गया है कि यूजर्स अब बिना पिन दर्ज किए 1 हजार रुपये तक के ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं। पहले यह लिमिट 500 रुपये थी। वॉलेट में रखे जाने वाले बैलेंस की मैक्सिमम लिमिट भी 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दी गई है। लेकिन डेली ट्रांजैक्शंस की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं वह अभी भी 4 हजार रुपये ही है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे