PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया, उसकी शिनाख्त की। जानकारी के अनुसार पाली के सर्वोदय नगर में रहने वाला 25 साल का गोपाल पुत्र जगदीश चावरिया शनिवार शाम को सर्वोदय नगर के निकट पुलिस लाइन की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनी रेलवे फाटक के पास रोड क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। इधर गोपाल की मौत का समाचार उसके परिजनों तक पहुंचा तो वे हॉस्पिटल पहुंचे। गोपाल की बॉडी देख उनके होश उड़ गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जिन्हें अन्य रिश्तेदारों ने संभाला
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे