PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आवल गांव में चनार रोड पर एक व्यापारी के साथ 10 से 12 युवकों ने हथियारों के दम पर की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार नमकीन सप्लायर हर्षित अग्रवाल और वाहन चालक जगदीश आंवल के पास बावलाफली से चनार रोड की तरफ जा रहे थे। तभी लाठी, लोहे के सरिये व चाकू से लैस 12-13 बदमाशों ने उन्हें रुकवाया और चाकू दिखाकर 13 हजार रुपए, गाड़ी के दस्तावेज और एटीएम लूट ले गए।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे