PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़-भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया दो दिवसीय दीपोत्सव का पर्व, रिश्तेदारो जनप्रतिनिधियों मैं राम श्यामा के साथ दी शुभकामनाएं
तखतगढ 2 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) इस बार दीपावली पर्व को मनाने को लेकर देश भर में संयम बना रहा लेकिन सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिवसीय दीपोत्सव आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया शनिवार को सुबह से लेकर दिन भर चला रामा श्यामा का चला दौर दरअसल
इस बार दीपावली के महापर्व को गुरुवार और शुक्रवार दो दिन तक भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया गया। जबकि गोवर्धन पूजा के साथ नया साल शुक्रवार और शनिवार को लोगों ने मनाया है, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने रामा श्यामा कई जगह शुक्रवार को ही मनाया है,।बड़ी संख्या में लोग शनिवार को नया साल मना रहे हैं।
तखतगढ़ में गुरुवार को ही नगर वासियों एवं व्यापारियों ने लक्ष्मी पूजन के साथ चोपड़ा पूजन कर महाराणा प्रताप चौक एवं स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में भारी आतिशबाजी के साथ दीपावली मनाई गई। दरमियांन स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह ग्रस्त का दौर लग रही थी लेकिन जब शुक्रवार रात्रि जब बाजार में लोग आतिशबाजी देखने के लिए पहुंचे तो एक दो जगह मात्र आतिशबाजी देख निराश होकर वापस लौटने को मजबूर हुए। शनिवार अलसुबह महिलाओं ने अपने घरों में भद्रा निकाल कर गोवर्धन पूजा की शनिवार को संपूर्ण बाजार बंद रहा और अपने-अपने रिश्तेदारों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमजन नए वर्ष की शुभकामना देते रहे हैं। तो कई सोशल मीडिया एवं दूरभाष पर नए साल की शुभकामना देते रहे हैं।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
यह भी पढ़े
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे