PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के सांगरिया क्षेत्र में संचालित होने वाली एक बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक का लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है। वरिष्ठ प्रबंधक ने अज्ञात के खिलाफ बासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
बासनी थानाधिकारी मोहम्मद सफीक खान ने बताया- सांगरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक कंवरजीत मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 26 अक्टूबर को बैंक से उनका लैपटॉप किसी से चोरी कर लिया है।
पुलिस ने वरिष्ठ प्रबंधक की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू करते हुए घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। दीपावली के त्योहार को देखते हुए बैंक में भी भीड़ काफी है। ऐसे में चोर ने इस मौका का फायदा उठाया है।
वीडियो