PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज तहसील के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में पोसालिया कस्बे में मंगलवार रात कोई बदमाश घर के बाहर खड़ी दो बाइकों में आग लगाकर फरार हो गया। परिजन जब तक जाग कर बाहर आए तबतक सब कुछ जलकर खाक हो गया। पुलिस बाइक मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पोसालिया निवासी भंवर सिंह राव के मकान के बाहर उनकी दो बाइकें खड़ी हुई थी। मंगलवार दिन रात करीब 1:00 बजे किसी बदमाश ने उनके घर के बाहर खड़ी दोनों बैंकों में आग लगा दी और वहां से फरार हो गया। घरवाले नींद खुलने पर बाहर पहुंचे तब तक दोनों बाइक जल चुकीं थीं।
सूचना मिलती ही एएसआई सोमाराम दल सहित मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। पोसालिया पुलिस चौकी प्रभारी सोमाराम ने बताया कि इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा चुकी है, उनके निर्देश पर इस मामले की जांच की जा रही है तथा आग लगने वाले असामाजिक तत्व की भी तलाश जारी है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे