PALI SIROHI ONLINE
लालगंज।प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने से नाराज एक युवती ने अपनी जान दे दी। यह घटना कुंडा के बाघराय थाना क्षेत्र के महाराजपुर कलदसवापुर गांव में हुई, जहां संजू देवी (19) ने अकेले में फांसी लगाई। घटना के समय उसके परिजन रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के दौरान घर पर अकेली थी युवती
घटना के अनुसार, संजू देवी के परिजन अंतिम संस्कार में गए थे और वह घर में अकेली थी। दोपहर करीब एक बजे संजू ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। लगभग आधे घंटे बाद उसका भाई कमल घर लौट आया। उसने देखा कि कमरा अंदर से बंद है और छत पर चढ़कर झरोखे से झांका तो दंग रह गया।
ग्रामीणों का त्वरित प्रयास
कमल ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर संजू देवी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम प्रसंग की चर्चा
सूचना मिलते ही अंतिम संस्कार में शामिल परिजन वापस लौट आए। संजू देवी के चाचा संतोष कुमार सरोज ने पुलिस को सूचना दी। गांव में चर्चा है कि संजू देवी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया है कि प्रेमी ने शादी का वादा किया था, लेकिन जब उसने इन्कार कर दिया, तो संजू ने आत्महत्या का कदम उठाया।
पुलिस का बयान
बाघराय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।