PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड। आबूरोड की जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन में बैग के अंदर गुजरात शराब तस्करी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी प्रभारी मनोज गिरफ्तार आरोपी कुमार ने बताया कि आगामी दीपावली के त्योहार देखते हुए आबूरोड रेलवे स्टेशन आने वाली सभी सवारी गाड़ियों की तलाशी की जा रही थी।
जोधपुर बेंगलुरू एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच की तलाशी ली तो एक युवक सीट पर बैठा था। पुलिस को शक होने पर पुलिस ने युक्क के बैग को खोलकर देखा तो उसके अंदर अवैध शराब थी। इस पर पुलिस ने शराब 56 हॉफ शराब की बोतल को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी में भलाराम पुत्र पुरखाराम जाट निवासी चौहटन बाड़मेर को को गिरफ्तार किया है।