PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में तीन दिन पहले घर से बाइक लेकर निकले एक नाबालिग लड़के की बॉडी रविवार शाम को जवाई नहर में मिली। बॉडी काफी फुली हुई थी। पुलिस ने हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कोतवाल किशोरसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 17 साल का नाबालिग 25 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे बाइक लेकर निकला था। जो शाम तक घर नहीं लौटा। इसको लेकर परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट भी थाने में दी। रविवार शाम को नाबालिग की बाइक सर्किट हाऊस के निकट जवाई नहर के पास पड़ी होने की सूचना पर मौके पर टीम के साथ पहुंचे। बाइक को जब्त की और नहर-नहर करीब एक किलोमीटर तक घूमे तो आगे नाबालिग की बॉडी नहर में पड़ी मिली। जिसे निकलवाकर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। सोमवार सुबह मृतक का बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके