PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटत्तम सुपरविजन में सीताराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबुरोड़ के नेतृत्व में दिनांक 14.10.2024 को अम्बाजी रोड पर सरहद सुरपगला में दम्पति के साथ हुई लुट का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
घटनाः दिनांक 15.10.2024 को प्रार्थी मोहसीन खान पुत्र मजिद खान जाति पठान मुसलमान उम्र 37 वर्ष निवासी सुरपगला पुलिस थाना रीके आबूरोड जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 14.10.2024 को मैं व मेरी पत्नि हिना रीको स्थित गैरेज का काम खत्म कर अपनी स्कूटी नम्बर जीजे-27-डीटी-3059 से सुरपगला घर की ओर जा रहे थे वक्त करीब 09:15 पीएम के आसपास सुरपगला कब्रिस्तान के पास पहुंचे तो 8-10 लोगो ने रास्ता रोका तथा धमकीयां व गाली गलोज कर धारदार हथियार दिखाकर 5000 रूपये, सोने की चैन, झुमके व स्कूटी लुट कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 258 दिनांक 15.10.2024 धारा 126 (2), 309 (4) बीएनएसएस पुलिस थाना रीको आबूरोड में दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमो की तलाश शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाहीः-प्रकरण की घटना को गंभीरता से देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा लूट की वारदात का शीघ्र पर्दाफाश कर मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये जिस पर थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई टीम द्वारा मुखबीर तंत्र मजबूत कर जिगर भाई उर्फ जीगा बोरा पुत्र जाना भाई जाति ग्रासिया भगोरा उम्र 19 वर्ष निवासी विरमवेरी
डांगफली अम्बाजी पुलिस थाना अम्बाजी जिला बनासकांठा (गुजरात) व मुकेश पुत्र हीमा भाई जाति खराडी ग्रासिया उम्र 21 वर्ष निवासी पाडलिया बेखजुरीफली पुलिस थाना अम्बाजी जिला बनासकांठा (गुजरात) को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की गई जिगर भाई उर्फ जीगा व मुकेश ने वारदात करना स्वीकार किया जिस पर मुल्जिमानों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम की निशादेही में लुटी गई स्कूटी बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. जिगर भाई उर्फ जीगा बोरा पुत्र जाना भाई जाति ग्रासिया भगोरा उम्र 19 वर्ष निवासी विरमवेरी डांगफली अम्बाजी पुलिस थाना अम्बाजी जिला बनासकांठा (गुजरात)
2. मुकेश पुत्र हीमा भाई जाति खराडी ग्रासिया उम्र 21 वर्ष निवासी पाडलिया बेखजुरीफली पुलिस थाना अम्बाजी जिला बनाककांठा (गुजरात)
पुलिस टीमः-
1. सीताराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबूरोड।
2. पूराराम उनिपु पुलिस थाना रीको आबूरोड
3 सरूपसिंह कानि नं 240 पुलिस थाना रीको आबूरोड (विशेष भूमिका)
4. शम्भुसिंह कानि नं 814 पुलिस थाना रीको आबूरोड
5. मदनसिंह कानि नं 280 पुलिस थाना रीको आबूरोड
6. उम्मेदसिंह कानि नं 756 पुलिस थाना रीको आबूरोड
7. मीठालाल कानि ड्राईवर नं 943 पुलिस थाना रीको आबूरोड