PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर अस्पताल मोड़ के पास वेस्ट पानी के नाले में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर शव को बाहर निकाला और अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया। मृतक के पीछे की तरह हम्माल की हुक लगी है। ऐसे में हम्माल होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि उदयपुर रोड पर एक शो रूम के पास वेस्ट पानी के नाले में शव मिलने की सूचना मिली थी। वहीं, शव मिलने के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई। सीआई भगवानलाल जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे। लोगो की भीड़ को हटाया गया। सिविल डिफेंस से ललित श्रीमाल को टीम के साथ बुलाया। डीएसपी तपेंद्र मीणा भी पहुंचे। इसके बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया। शव एक दो दिन पुराना होने से बदबू आ रही थी। शव को अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
शव की जांच के दौरान शव के पीछे की तरफ पेंट में हम्माली की हुक लगी हुई थी। इसी वजह से पुलिस मृतक के मजदूर और हम्माली का काम करने की संभावना जता रही है। पुलिस अब शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।