PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
*अखण्ड सौभाग्य के लिए रखा व्रत,चांद को अर्ध्य देकर मांगा अमर सुहाग।*
*साण्डेराव।* स्थानीय नगर सहित आस-पास ग्रामीण अंचलो में आज रविवार को पति-पत्नि के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का पौराणिक धार्मिक पर्व युवतियों के साथ सुहागिन महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर अपने पति की दीर्द्यायु की कामना की,वहीं युवतियों ने श्रैष्ठ वर की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस पौराणिक पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।रविवार की अलसुबह सुहागिनो ने शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर स्नान के बाद व्रत-उपवास की शुरूआत की,सुहागिनो ने सौलह श्रृंगार कर सज-धज कर दिन में देवी-देवताओं व गुरू आश्रमों में दर्शन कर अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए मत्था टेक मन्नते मांगी। उन्होने मिट्टी के करवे की पूजा-अर्चना कर बुजुर्ग महिलाओं के सानिध्य में कथा का श्रवण भी किया।
इस अवसर पर महिलाओं ने स्वदिष्ट व्यंजन बनाकर अपने परिवार में बुजुर्ग सास, ननद,जेठानी व अन्य महिलाओ को अर्पण कर आर्शीवाद लिया।दिनभर उपवास रखकर शाम को चाँद देखने पर अर्ध्य देकर पति के हाथो से व्रत खोलकर सुहागिनो ने अखण्ड सौभाग्य वृद्धि की कामना की। इसी तरह कुवारी कन्याओं ने भी निराहार रहकर अच्छे सुहाग की कामना की।करवा चौथ के मौके पर ज्यादातर लोगों ने अपनी अद्धागिनी को सर प्राइज गिफ्ट दिए तो कई पत्नियों की पसंद का गिफ्ट ले गएं।इस बार करवा चौथ के प्रति नव दम्पतियों में विशेष क्रेज देखने को मिला।
*ब्यूटी पार्लर में रहीं भीड़-* स्थानीय कस्बे सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार सुबह से रविवार दोपहर तक ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ देखी गई।