PALI SIROHI ONLINE
सादडी -परशुराम महादेव मार्ग स्थित राजपुरा रुपण माता मंदिर पर राजपुरा बांध कमांड किसानों की बैठक जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष सरपंच गुड़ा जाटान घीसुलाल मेघवाल व जलसंसाधन विभाग सहायक अभियंता गोविंद सोतवाल के सान्निध्य में हुई। जिसमें किसानों की सर्वसम्मति से 2 पाण पानी सिंचित क्षेत्र में वितरण करना और पहली पाण 28 अक्टूबर को नहर की सफाई के बाद देना शुरू करना तय किया। सन्त त्रिगुनानन्दगिरी, बांध कमांड माण्डीगढ़, अलसीपुरा, जाटों का गुड़ा
राजपुरा व सादडी कमांड किसान मोटाराम, भूराराम मोबारसा, भीमाराम, मांगीलाल, नथाराम, सचिव छोगाराम, मोहनलाल, मांगीलाल, जसाराम, प्रतापराम, भंवरलाल माधव, भोमाराम, नेमाराम, वागाराम सहित किसानों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कनिष्ठ अभियंता राकेश भट्ट ने बताया कि 22 फ़ीट गेज भराव क्षमता के राजपुरा बांध वर्तमान में ओवरफ्लो है।
जिसकी 80.69 एमसीएफटी जलभराव क्षमता है। जिसमें 2.65 एमसीएफटी शिल्ट छोड़कर 78.04 एमसीएफटी जलसिंचाई उपयोग आएगा। जो सिंचित किसानों में 2 पाण सिंचाई में पर्याप्त रहेगा। किसानों ने सर्वसम्मति से कमांड की सिंचित कृषि भूमि में 2 पाण जल वितरण तय किया। पहली पाण 28 अक्टूबर को खोलना तय किया। खेत व नहर की सफाई नहीं हो तो एक वो दिन विलम्ब से परम्परानुसार टेल से हेड कमांड ने सिंचाई होगी। नहर पटरियों पर अतिक्रमण की शिकायत एवं आवाजाही में दिक्कतों को देखते नहर पटरियों के सीमांकन एव विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव लिया।