PALI SIROHI ONLINE
पाली। चूनाराम जाट IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक को प्रार्थी भरत सैन निवासी बापू नगर पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15.09. 2024 को मणि ऑप्टीकल वाली गली सूरजपोल से मेरी अपाचे बाईक कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया। मोटरसाईकल चोरी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आरपीएस व देरावरसिंह सोढा आरपीएस पुलिस उपधीक्षक पाली शहर निर्देशन में व किशोरसिंह भाटी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में वारदात का पर्दाफाश हेतु निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. भलाराम सउनि पुलिस थाना कोतवाली।
2. जितेन्द्र बागोरा कानि. 719 पुलिस थाना कोतवाली।
3 . महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली।
4. प्रेमसुख कानि. 915 पुलिस थाना कोतवाली।
5. जगदीश कानि. 70 पुलिस थाना कोतवाली।
घटना का विवरण
प्रार्थी भरत सैन पुत्र राजेन्द्र सैन, निवासी बापू नगर, पाली ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15.09.2024 को दोपहर के समय में स्वर्ण प्लाजा के पीछे मणि ऑप्टीकल वाली गली सूरजपोल पर मेरी अपाचे बाईक खड़ी कर के गया था, वापस आकर देकर देखा तो वहा से मेरी बाईक कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 440/2024 धारा 303(2) बीएनएस पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा मोटरसाईकल चोरी की वारदात को गम्भीरता को देखते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर मोटरसाईकल चोरी करने वाली गैंग के दो अभियुक्तो को हुलिये के आधार पर जोजावर पुलिस थाना सिरियारी से गिरफतार किया गया। तथा मुलजिमानो के कब्जे से चोरी की अपाचे बाईक बरामद की गई। व अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ करने पर सोजत रोड़, केलवा, नाथद्वारा जोजावर व राजसमंद से मोटरसाईकल चोरी की कुल 10 वारदात करना स्वीकार किया।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण:
1. विक्रमसिंह पुत्र घीसूसिंह, उम्र 22 साल, निवासी अमरतिया बेरा, गांव भगोड़ा, पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली।
2.सचिनसिंह पुत्र गाजीसिंह, उम्र 21 साल, निवासी गांव कोटड़ा, पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर।
https://youtube.com/shorts/hqupOhgsz9E?feature=share
वीडियो