PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में गुरुवार को एसडीएम गौरव रविंद्र साळुंखे और नगर पालिका आयुक्त शिवपाल राजपुरोहित के निर्देशन पर टोल नाका प्रभारी राजकिशोर शर्मा की टीम ने अवैध निर्माण सामग्री को लेकर जा रहे 3 डंपर पर कार्रवाई की। इससे पूर्व टीम ने 25 सितंबर को भी इको गाड़ी में अवैध रूप से आटे के कट्टे के नीचे 400 स्क्वायर फीट का व्हाइट मार्बल ले जाते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की थी।
नाका प्रभारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि शाम को लगभग 6 से 7 बजे के करीब तीन डंपर पर कार्रवाई की गई। पहले डंपर में अवैध रूप से लाई गई बजरी को नाके पर खाली करवाया। 12 चक्के के दूसरे डंपर में आए अवैध दो ट्रॉली पत्थर को और 12 चक्के के तीसरे डंपर में आए अवैध तीन ट्रॉली कंक्रीट को खाली करवाया गया।
टोल प्रभारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र साळुंखे और पालिका आयुक्त शिवपाल राजपुरोहित के नेतृत्व में नाका कर्मचारियों की टीम की ओर से अवैध निर्माण सामग्री को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। आगे नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।