PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर रेंज की स्पेशल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर जेल से पैरोल से फरार हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 0029 गैंग का सदस्य भी है। जेल से पैरोल पर लौटने के बजाय अलग-अलग जगहों पर फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी शिवलाल पुत्र रतनराम बिश्नोई निवासी खारा पुलिस थाना फलोदी से पूछताछ कर रही है
गैंगवार में भी शामिल रहा है हिस्ट्रीशीटर
रेंज IG विकास कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगजनी, जानलेवा हमला, राजकार्य में बाधा, फायरिंग, गैंगवार, जेल से आरोपी फरार करवाने तथा मादक पदार्थ की तस्करी के कुल 12 मामले दर्ज हैं। वहीं साल 2021 में देचू थाना क्षेत्र की गैंगवार में भी शामिल रहा है।
पैरोल पर बाहर आया और भाग निकला
रेंज IG विकास कुमार ने बताया- आरोपी सूरतगढ़ सिटी जिला श्रीगंगानगर में दो क्विंटल 75 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त के मामले में सूरतगढ़ सिटी की जेल में था। न्यायालय से शिवलाल को 20 दिन के पैरोल पर रिहा किया गया था। जिसे 27 अप्रैल 2024 को जेल में वापस पेश होना था लेकिन आरोपी जेल में पेश होने के बजाय फरार हो गया था। इस दौरान आरोपी अहमदाबाद, पुणे और बीकानेर के क्षेत्र में फरारी काटता रहा।
ट्यूबवेल पर फरारी काट रहा था
IG ने बताया- आरोपी फरारी के दौरान 14 अगस्त को गंगानगर से वापस आते समय बीकानेर जिले के महाजन के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। यहां से गुजरात अहमदाबाद जोधपुर में अपना इलाज करवा रहा था। इलाज के दौरान जैसलमेर और बीकानेर क्षेत्र में मिलने वाले रिश्तेदारों के ट्यूबवेल पर फरारी काट रहा था। आरोपी के खिलाफ सूरतगढ़ कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। इधर 16 अक्टूबर को आरोपी के जोधपुर चैकअप करवाने के लिए आने की सूचना थी। इस पर टीम ने उसे दबोच लिया। रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया की कार्रवाई में विशेष टीम के कन्हैयालाल, प्रमीत चौहान, महेंद्र कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, भगवान राम शामिल रहे। इसमें मुख्य भूमिका प्रदीप कुमार की रही।