PALI SIROHI ONLINE
बाली मुंडारा सड़क पर होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे उसी क्रम में फिर एक बुजुर्ग व्यक्ति हादसे का हुआ शिकार सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति पुनाडिया से बाली की तरफ मोपेड लेकर जा रहा था की कार की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मोत
सूत्रों के अनुसार पुनाडिया निवासी सखाराम भील अपनी मोपेड पर पुनाडिया गांव से बाली अपने कार्य से जा रहा था कि मुंडारा बाली रोड पर एक कार ने मोपेड को ले लिया चपेट में दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस पहुंची घटना स्थल पुलिस ने मोपेड को सड़क के किनारे रखवा कर मोपेड चालक को ले जाया गया चिकित्सालय जहां मोपेड चालक सखाराम भील को चिकित्सकों ने किया मृत्यु घोषित