PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
छात्र छात्राओं को निशुल्क टीशर्ट वितरण।
सिणधरी।बाड़मेर जिले के सिणधरी ब्लॉड के खारा महेचान पंचायतंर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतनाणी कुम्हारों की ढाणी विद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियो को स्थानीय संस्थाप्रधान रेखा मेघवाल एवं समाजसेवी भवानी शंकर मेघवाल उदयपुर की तरफ से निशुल्क स्पोर्ट्स लोवर एवं टीशर्ट वितरीत किये गये।इस दौरान सरपंच राणाराम,एसएमसी अध्यक्ष राजुराम, सोनाराम, मुकेश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।