
PALI SIROHI ONLINE
रानी मारवाड रोड निर्माण की 40 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति होने पर रानी मेन बाजार ने जताई खुशी
नगराज वैष्णव
रानी व्यापारी यो ने दिया
मारवाड विधायक केसाराम चौधरी को बहुत बहुत धन्यवाद रानी की जनता रानी चैयर मेन भरत राठौड पूर्व नगर अध्यक्ष जयन्ति लाल वैष्णव का आभार जिन्होंने लम्बे समय से काकू से मांग रखी थी !
भजनलाल सरकार ने आज पुरी की रानी की जनता तथा व्यापारी भाईयो की ओर से धन्यवाद जय भाजपा विजय भाजपा ! विधायक केसाराम चौधरीं काकू ने कहा वह काम हुआ ! रानी मेन बाजार भाजपा सक्रीय सदस्यो ने आभार जताया !
जयेश परमार , गोरु सोनी , रवि धोका, भरत बोराणा, जगदीश खार वल, जयन्ति राजा , किरण सोनी , हेमन्त चौधरी , मनीष लक्क्षकार, अरविन्द अरोडा , पी के अरोडा , कुन्दनसिह , पंकज धोका , हेमन्त धोका , राजकुमार, मुकेश राठौड , राकेश राठौड , महावीर राठौड , सुमेर जैन, बबलु अग्रवाल , बहादुरसिह, जसवन्त जैन , रौनक जैन , गिरीश सोनी , ललीत सोनी , सैकडो रानी मेन बाजार कार्य करता ओ ने मेन बाजार मे जताई खुशी, मिठाई खिलाकर किया एक दुसरे का अभिवादन, नगराज मेहता , हिरालाल सोनी , जितेन्द्र जैन , कुंवर करण सिंह , रविन्द्र वैष्णव , अशोक वैष्णव , जयप्रकाश छीपा , नारायण प्रजापत , शैलेस अग्रवाल , मोहन मुलेवा , सुकन गौसा, इन्दर प्रकाश, हेमसिह, सुमीत जैन , सचीन ,