PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में ओरडी नांदवेल के पास बेड़च नदी में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। वह अपने नाबालिग दोस्त के साथ एक दिन पहले रविवार दोपहर को नदी में नहाने के लिए गया था। तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई। नाबालिग साथी ने उसे बचाने के लिए आस-पास आवाज लगाई लेकिन नदी सुनसान क्षेत्र में होने से आसपास कोई मौजूद नहीं था।
इसके बाद नाबालिग ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर रविवार शाम को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन अंधेरा होने से शव नहीं मिल सका। फिर दूसरे दिन सोमवार को वापस सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 7 घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका। पानी में डूबने वाली जगह से करीब 150 मीटर दूर मृतक का शव पड़ा मिला।
मौके पर पहुंची डबोक थाना पुलिस ने शव को डबोक सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सिविल डिफेंस से कैलाश मेनारिया, विजय नकवाल, विपुल चौधरी, मनोज जिसी, मोहन सिंह राणावत, दीपक वढेरा टीम में शामिल थे।