PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर-किसानों ने 20 अक्टूबर तक जवाई डाक बंगले में जल वितरण कमेटी की बैठक बुलाने की रखी मांग अन्यथा करेंगे महापड़ाव।
सिचाई विभाग कार्यालय में विभागीय अधिकारी संगम अध्यक्षो जनप्रतिनिधियों सहित किसानों की हुई बैठक
तखतगढ 14 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को सिचाई विभाग नहर खंड सुमेरपुर कार्यालय मे जल संसाधन विभाग के अधिकारी, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के संगम अध्यक्षो और किसानों की मौजूदगी में जल वितरण कमेटी की बैठक बुलाने पर चर्चा हुई।बैठक मे किसानों ने 20 अक्टूबर तक जवाई डाक बंगले में जल वितरण कमेटी की बैठक बुलाकर जल वितरण करने की मांग रखी अन्यथा किसानों में भारी आक्रोश के कारण महापड़ाव किया जाएगा।
वही स्थाई अधिशासी अभियंता लगाने एवं नहरों की मरम्मत में भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच की मांग की गई। साथ ही संवेदको का भुगतान संगम अध्यक्षो की बिना सहमति से नहीं दिया जाए, वर्ष 2023 24 में नहरे के संचालन हेतु चौकीदारों का भुगतान खिमाड़ा माइनर, सांडेराव माइनर, गोगरा माइनर,पर दिया जाए।
जवाई नहर की साफ सफाई नरेगा मजदूरों को लगाकर करवाया जाने की मांग रखी। किसानों ने गोगरा एवं सांडेराव नहरे का कार्य तखमीना के अनुसार शुरू करवाने की मांग रखी। वही हवामहल से H R DHE कैनाल का क्लोजर लेकर साफ सफाई करवाई जाए। इस संबंध में PHED विभाग बात की जाए। बिटिया माइनर 5200 की स्थिति को सुधार एवं दुजाना माइनर गांव मे पुलिया निर्माण एवं पाइपों को बदलाव करना, बलाना माइनर 6000 पर पुलिया निर्माण, राजस्व वसूली के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर वसूली करवाने की बात रखी। हेमावास बांध की जल वितरण समिति की बैठक जवाई जल वितरण समिति की बैठक से पहले रखी जाए।
जवाई नहर प्रणाली में किए गए कार्यों एवं उनके भुगतान की सतर्कता से जांच करवाई जाए। तब तक संवेदकों को भुगतान नहीं किया जाए। सिंचाई पानी खोलने से पूर्व आज से 10 दिन के भीतर पुनः बैठक बुलाने और नर खोलने के बाद प्रति पाण के बाद बैठकों का आयोजन किया जाए। इसी प्रकार रोजड़ा माइनर मैन केनाल के पुराने स्ट्रक्यू को हटाकर तकनीकी रूप से निर्माण कार्य किया जाए और वर्तमान में लगे हुए एक फीट डायामीटर के पाईप को हटाकर 2 फिट डायामीटर लगवाकर या ओपन बेरल मय फाटक लगवाकर गेज को मेंटेन किया जाए ताकी मेन केनाल गेज मेन्टन के लिए रखे गए पत्थरों को हखाया जा सके। की कई बिंदुओं पर मांग रखी
बैठक में किसान संघर्ष समिति के महासचिव नरपत सिंह मदेरणा, संगम अध्यक्ष चेलाराम कुमावत, धन सिंह, रघुवीर सिंह, जबर सिंह, भीम सिंह, रतन सिंह सहित किसान मौजूद रहे।