PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गेहलोत
आठवें दिन सारंगवास खेतलाजी भजन संध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब भक्तों ने भजन संध्या में खेतलाजी एवं ब्राह्मणी माता के दरबार में जमकर लगाए ठुमके देर रात तक भक्ति रस की सरिता में खोए नजर आए भक्तों का सैलाब
देसुरी। श्री सौनाणा खेतलाजी सारंगवास धाम पर गुरुवार भक्त शिरोमणि रमेशकुमार भंडारी के सानिध्य मे चल रही भक्ति संध्या के आठवें नौबत पर भजन गायक मदन सुथार बलाना चंदन सिंह राजपुरोहित महेंद्र श्री श्री माल बेंगलुरु महेश पवार घाणेराव ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर केदारिया पुरोहित पुजारी परिवार सारंगवास भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सिंह गहलोत रेखा श्रीमाल बाबुलाल श्रीमाल का भक्त शिरोमणि रमेश कुमार भंडारी द्वारा सफा साल एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया गया।इस अवसर पर रितेश छाजेड़ कलाराम मेघवाल हरताराम मेघवाल सवाराम बोस दिनेश सेन हिमांशु चतराराम चौधरी मोटाराम घीसाराम जैपाराम सहित गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो मातृशक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे। भक्त शिरोमणि भंडारी द्वारा भक्ति संध्या समापन पर प्रसादी एवं गिफ्ट वितरण किए गए।