PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दुर्गा अष्टमी पर देवीयो के मंदिरों में दी हवन में आहुति भक्तों की उमड़ी भीड़
तखतगढ 10 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो में दुर्गा अष्टमी का पर्व भक्ति भावना व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। माता के भक्तों ने हवन में आहुतियां देकर माता से आशीर्वाद लेते हुए कुशल मंगल की कामनाएं की है। सुमेरपुर के भैरु चौक,जाखा माता मंदिर, तखतगढ़ चांदरा माता, बायोसा मंदिर,धुम्बडा माताजी, सांडेराव अम्बिका मंदिर, नोवी खेड़ा देवी मंदिर समेत माताजी के मंदिरों में हवन करवाया गया। जिसमें सांडेराव कोसेलाव पावा नोवी दुजाना बांकली सहित आसपास के गांवों के मंदिरों में दिनभर भक्तों की भीड़ देखने को मिली।पंडित कांतिलाल ओझा व उनके सहयोगी ब्राह्मणों की और से वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ यजमानों की और से हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर विशेष पूजा-अर्चना के बाद महाआरती हुई। बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माँ भवानी के दर्शन कर खुशहाली की मन्नतें मांगी। यहां पर दिन मे छोटी छोटी कन्याओं को माॅ दुर्गा का साक्षात रूप मानते हुए कन्याओं के पूजन कर उन्हें भोजन प्रसाद करवा कर उन्हें दक्षिणा के रूप में उपहार दिया गया।