PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली। बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के चिमनपुरा ग्राम का राज परिवार किसी परिचय का मोहताज नही, चिमनपुरा राजपरिवार (ठाकुर) रावले के संस्कारों से कही पदों पर अधिकारी बन राजकीय सेवा कर रहे।
चिमनपुरा ठाकुर परिवार सदैव दानदाता के रूप में प्रेरणा स्वरूप रहे है यह गाव TSP में सम्मलित है यहा के सरकारी विद्यालय को सुमेरपूर उपखण्ड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत के पिता श्री कान सिंह राणावत ने गाव की सरकारी विघालय को आधुनिक युग मे डिजिटल बनाने के क्रम में प्रथम चरण में स्मार्ट टीवी लगवाकर बच्चो को समर्पित किया।
वर्तमान के डिजिटल युग में अनुसूचित क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई व अन्य किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रहे इस हेतु विद्यालय परिवार की ओर से लगातार प्रयास से सीबीईओ परबत सिंह के छोटे से आग्रह पर राज परिवार के कान सिंह राणावत के परिवार ने छात्रहित को देखते हुए विद्यालय को 43 इंच 108 cm स्मार्ट टीवी भेंट की गई ताकि TSP क्षेत्र के नौनिहाल अन्य महंगे शिक्षण संस्था से पिछड़ न जाए। साथ ही भौतिक सुविधा के मध्यनजर ओमकार मोबाइल चामुंडेरी की ओर से एक पंखा भेंट किया गया।
सुमेरपूर उपखण्ड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत ने अपने भाइयो के साथ मिल पापा के द्वारा गाव के बच्चो को डिजिटल शिक्षा मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी भाई माताजी पिताजी के संस्कारों की बदौलत ही आज क्षेत्र की सेवा कार्य मे है। पिताजी की मुहिम को ओर आगे बढ़ाया जाएगा।
मान सिंह व उनके साथी की ओर से सुविधाओं में नल की व्यवस्था की गई। समस्त दानदाता व भामाशाह व प्रेरणास्रोत सीबीइओ का विद्यालय परिवार की ओर से संस्थाप्रधान मदन सिंह सिंधल ने अभिनंदन व आभार व्यक्त किया।
सरपँच प्रतिनिधि कपुरा राम मीणा ने भी चिमनपुरा राज परिवार द्वारा किये गए अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करते हुए राज परिवार का आभार जताया