PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़।प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के जिरियामऊ इलाके में गुरुवार देर रात एक अवैध पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। विस्फोट के कारण मकान की दीवारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि आग की चपेट में आकर एक की मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
अवैध रूप से स्टोर किए गए थे पटाखे
जिरियामऊ के एक रिहायशी मकान में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे जमा किए गए थे। देर रात अचानक इनमें आग लगने से विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों को पहले समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। धमाके के बाद आग की लपटें उठने लगीं, जिसने जल्द ही पूरे मकान को घेर लिया।
इस हादसे में शबनम (25), पत्नी नियाज अहमद, शबनम (24), पत्नी मोहम्मद रोशन और मुख्तार गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने फौरन उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने किया रेस्क्यू
धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। आग की तीव्रता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मकान के अंदर फंसे किसी अन्य व्यक्ति को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
अवैध पटाखा कारोबार पर उठे सवाल
इस घटना ने इलाके में अवैध रूप से पटाखों के भंडारण और बिक्री को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मकान एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित था, जहां अवैध रूप से पटाखों को स्टोर किया जा रहा था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अवैध पटाखा कारोबार के पीछे के लोगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इस घटना के बाद से जिरियामऊ और आसपास के इलाकों में डर और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।