PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई को टोल मुक्त सघर्ष समिति ने वरावल टोल के विरोध धरना प्रदर्शन एवं ध्वनी यंत्र की स्वीकृत को लेकर ज्ञापन दिया
ज्ञापन में लिखा कि स्टेट हाईवे 62 आमली से बाली हाईवे पर 55 किलोमीटर की दुरी पर तीन टोल टेक्स संचालित हो रहे और वाहनों से टोल बसूल रहे है। क्योकि सरकारी नियमानुसार 60 किलोमीटर पर एक ही टोल होने का प्रावधान है। जबकी हाईवे 62 पर तीन-तीन टोल केवल 55m किलोमीटर की दुरी पर संचालित है। जो की अवैध है।
इनके द्वारा आस- पास गावों में रहने वाले स्थानीय लोग काफी परेशान है
इस बाबत में वरावल टोल पर 13.10.2024 को आम जन के द्वारा वरावल टोल के विरोध धरना प्रदर्शन किया जायेगा इस लिए धरना प्रदर्शन एवं ध्वनी यंत्र की स्वीकृत प्रदान करने को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान टोल सघर्ष समिति के पदाधिकारी समर्थक मौजूद रहे
ज्ञापन की प्रति