PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मंत्री को पैर में चोट आई है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
घटना रायबरेली बॉर्डर पर करिहा बाजार के पास बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। इलाज के बाद मंत्री को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रतापगढ़ जा रहे थे संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक करने के लिए आ रहे थे। तभी ओवरटेक करने के दौरान एक व्यक्ति गाड़ी के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। कई गाड़ियां छतिग्रस्त भी हुई हैं।
घटना के बाद समर्थकों ने उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज पर भाजपा और निषाद पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों की भीड़ लग गई। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे।
संजय निषाद बोले- एक व्यक्ति को बचाने में हुआ एक्सीडेंट घटना पर संजय निशाद ने बताया- एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में मेरे पैर में चोट आई है। मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। काफिले की कई गाड़िया छतिग्रस्त हुई हैं।
डॉक्टर मनोज खत्री ने बताया- संजय निषाद को दाएं घुटने में चोट आई है। पैर में खरोच और सुजन भी है। उनका एक्स-रे कराया गया है। रुटीन टेस्ट किया गया। सब कुछ सामान्य था। उनको आराम करने की सलाह दी गई है। मंत्री हार्ट के पेशेंट हैं। उनका बीपी थोड़ा सा बढ़ा है। करीब 1 घंटे के इलाज के बाद मंत्री जी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह अपने कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।