PALI SIROHI ONLINE
पाली। ड्रीम स्टार मारवाड़ ग्रैंड फिनाले 6 अक्तूबर को सुमेरपुर में उमेद वाटिका में आयोजित हुआ था जिसमे मिस्टर स्तर ऑफ़ मारवाड़ पॉपुलर का खिताब नाना के सौरभ कुमार ने जीता शो तो राजस्थान में बहुत होते है इसमें शो की ख़ास बात ये है की इस show के रैंप वॉक हाँ स्विमिंग पूल में हुआ था राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है इस शो में
ऑडिशन पूरे राजस्थान में हुए थे जोधपुर जयपुर उदयपुर पाली जैसे बदे शहर में और बाकी जगह ऑनलाइन ऑडिशन हुए। इसमें शो में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया था