PALI SIROHI ONLINE
पाली-प्राधिकरण सचिव विक्रम सिंह भाटी ने किया बाल गृहों का आकस्मिक निरीक्षण
पाली8 अक्टूबर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, पाली तथा राजकीय शिशु गृह, पाली का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव भाटी द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह तथा शिशु गृह की साफ-सफाई, बालकों के लिये स्वच्छ कपड़ें, बिस्तर, भोजन व आहार, चिकित्सा व्यवस्था, पालनागृह, भवन की भौतिक स्थिति आदि व्यवस्थाओं बाबत् जायजा लिया। साथ ही सचिव भाटी द्वारा गृह में आवासित बालकों से वार्तालाप किया गया तथा गृह में मिलने वाली सुविधाओं तथा अध्ययन के संबंध में जानकारी ली गई। बालकों द्वारा गृह में पर्याप्त पोषित आहार तथा नाश्ते में आवश्यकतानुसार चाय एवं दूध उपलब्ध करवाया जाना बताया।
वर्तमान में बालकों के खेलने हेतु इंडोर गेम्स में केरम, सांप सीढ़ी, लुड़ो इत्यादि उपलब्ध है। चिकित्सक द्वारा नियमित रूप से विजिट कर स्वास्थ्य जांच की जाती है। दौरान निरीक्षण सुमन परिवीक्षा अधिकारी, पुष्पलता टांक सदस्या किशोर न्याय बोर्ड, श्री खुमाराम बाल न्यायमित्र आदि उपस्थित रहें।