PALI SIROHI ONLINE
पाली। ग्रामीणो ने की जेजेएम स्कीम के तहत वंचित कनेक्शन शीघ्र कनेक्शन की मांग
पाली 7 अक्टुबर। रानी उपखंड क्षैत्र के बोलागुडा गाॅव के ग्रामीणो ने जन स्वास्थ अभि. विभाग खण्ड फालना के अधीनस्थ जेजेएम स्कीम के तहत वंचित कनेक्शनो को शीघ्र करवानें की मांग को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री को ज्ञापप सौंपा।
दिए गए ज्ञापन मे इन ग्रामीणो ने बताया कि जन स्वास्थ अभि, विभाग द्वारा ग्राम में जेजेएम स्कीम के तहत पानी की पाईप लाईन बिछाई गई इसी लाईन से ग्राम में आधे से अधिक अर्थात 70 प्रतिशत घरो को नल कनेक्शन 5 माह पूर्व दिये जाकर पानी सप्लाई चालू है 30 प्रतिशत शेष कनेक्शन जानबूझ कर शेष रखे गये है।
शेष कनेक्शन जुडवाने के लिए ग्राम वासियों द्वारा संबंधित ठेकेदार,पानी सप्लायर, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी,कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक अभियन्ता से लगातार सम्पर्क करने एवं बार-बार निवेदन करने के उपरान्त भी शेष रहे लोगों को कनेक्शन नहीं दिये जा रहे है। उन्होने 30 प्रतिशत शेष रहे नल कनेक्शन शीघ्र करवानें की मांग की जिससे ग्राम वासियों को जेजेएम स्कीम का परिलाभ मिले एवं पानी की समस्या से पूर्ण निजात मिल सके। इस मौके पर मंगलदास, तेजाराम देवासी,भीमाराम, वगताराम,मीठालाल, नारायणलाल,हंसाराम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।