PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/जगदीश सिंह
पाली। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दी स्वीकृति, जिले में बाली व मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कार्यों के लिए 42.77 करोड़ की राशि स्वीकृत।
पाली, 07 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी ने पाली जिले के दो विधानसभा से बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व मारवाड़ जंक्शन विधायक केसा राम चौधरी के प्रयासों से तीन कार्यों के लिए 42.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की है।
उन्होंने बताया कि परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 की घोषणा संख्या 14.01 के तहत घोषित कार्यो की सैद्धांतिक सहमति दी गई जिसमें पाली जिले के लिए बाईपास निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करना, सड़कों का सुदृढीकरण व चौडाईकरण कार्य के लिए कुल 42.77 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें विधानसभा क्षेत्र बाली के लिए बाली, फ़ालना एवं सादड़ी से बाईपास निर्माण हेतु डीपीआर तैयार के लिए 0.77 करोड़, सुदृढीकरण एवं चौडाईकरण कार्य देसूरी से रानी वाया गिराली सड़क 16 कि.मी कार्य के लिए 25 करोड़ की राशि तथा बाली-मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र की नाडोल से धेनडी वाया निम्पल सड़क के सुदृढीकरण एवं चौडाईकरण कार्य 17 कि.मी. के लिए 17 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।